शाजापुर जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर एक ट्रक पलटने से हादसा हुआ।करेडी नाके के पास यह घटना हुई। ट्रक मक्सी से सारंगपुर की ओर जा रहा था। वाहन में रुई और अनार के बॉक्स भरे हुए थे। ब्रेक फेल होने के कारण चालक वाहन का नियंत्रण खो बैठा। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में तीन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।