संदेश विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जोश और जज्बा देखते ही बन रहा है। क्रिकेट मैदान में खेलते इन नौजवानों की आँखों में जहाँ सपनों की चमक झलक रही थी, वहीं उनके भीतर अनुशासन, संघर्ष और टीम भावना का उम्दा संदेश भी दिखाई दिया। युवाओं के इस उत्साह ने क्षेत्रवासियों को गर्व का अनुभव कराया।खेल केवल जीत और हार तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह युवाओं को आत्म