अयोध्या। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य रहे विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त किया गया। मंदिर निर्माण समिति की दूसरी बैठक की शुरुआत उनके स्मरण के साथ हुई। बैठक में शामिल सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।