बांदा शहर के कालका चौराहे के पास सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन टूटने से पिछले 2 दिनों से पानी बर्बाद हो रहा है। वही जलभराव होने के चलते आने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर जलभराव के चलते दिन भर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के द्वारा यहां पर पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है।