कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले कर्मनासा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रामगढ़ प्रखंड के जलदाहा स्थित वन विभाग का रेस्क्यू सेंटर भी डूब गया है जिस कारण वन विभाग के द्वारा बारी बारी से सभी जानवरों को खासकर हिरणों को ऊंचे स्थान करर रेस्क्यू सेंटर पर किया जा रहा शिफ्ट,सोमवार की दोपहर 12:00PM पर वन विभाग के करने ने कहा कि जब तक पानी का दबाव कम नहीं होता शिफ्ट रहेगा।