शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में दिनदहाड़े एक महिला की बाइक पर रखा बैग चोरी हो गया। बैग ले जाने वाला कोई बड़ा नहीं बल्कि करीब 11–12 साल का बच्चा था। इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चा चोरी करते हुए कैद हुआ है।जानकारी के अनुसार ग्राम साखनौर की रहने वाले भारती लोधी अपने पति अंकेश लोधी के साथ सामान लेने कोलारस कस्बे आई थीं।