हजारों वर्ष पुरानी परंपरा को निभाते हुए 24 अगस्त को दशनाम जूना अखाड़ा चम्बा से मणिमहेश के लिए छड़ी यात्रा निकलेगी। शनिवार दोपहर 12 बजे पत्रकारों को संबोधित करते हुए महंत यतींद्र गिरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने सभी लोगों से इस छड़ी यात्रा का हिस्सा बनने की अपील भी की। 24 अगस्त को यह छड़ी चम्बा से निकलेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 30 अगस्त को मणिमहेश पहुंचेगी।