जसरा विकासखंड क्षेत्र मेंआज गुरुवार दोपहर समय लगभग 01:20 केआसपास यूरिया खाद वितरण में बड़ा घोटाले का वीडियो सामने आया है लोट़ाढ़ गौहानी सरकारी समिति के सचिव सरजू पाल व उनके सहायक राम कैलाश पाल और कुछ स्थानीय दलालों पर किसानों का ठगने का आरोप है यह पूरा सिंडिकेट किसानों से अतिरिक्त पैसा वसूल कर खाद की कालाबाजारी की जा रही है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल।