बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने किया, जिन्होंने छात्रों को फिजियोथेरेपी के महत्व और भविष्य की चुनौतियों से परिचित कराया। उन्होंने चौथे वर्ष के छात्रों को स्वरोजगार और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।