मंगलवार लगभग 4:00 बजे मेरीजानकारी क शिक्षक नेता पूर्व अध्यापक दान सिंह कन्याल का निधन हो गया, शिमला वार्ड निवासी दान सिह 78 कुछ समय से बीमार चल रहे थें, उत्तराखंड आंदोलन में भी शिक्षक नेता के तौर पर दान सिंह कन्याल ने काफी सहयोग प्रदान किया था. शिक्षक नेता के निधन पर विधायक विशन सिंह चुफाल, पालिकाध्यक्ष गिरीश सिंह चुफाल, आदि ने गहरा दुख जताया है।