आगरा में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है, अनाधिकृत बसों व ईको पर चला शिकंजा कसा है,प्रवर्तन दल ने 12 बसें व 1 ईको को बंद किया है व 1 बस व 3 ईको का हुआ चालान हुआ है, ये वाहन परमिट शर्तों का उल्लंघन कर फुटकर सवारियां ढोते पकड़े गए हैं, कार्रवाई एसटीओ (प्रवर्तन) अखिलेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में हुई है