अंधर पुरवा पुल के पास दो सहेलियों में एक सहेली ने राप्ती नदी में पुल से छलांग लगा दी, दोनों सहेलियां भिनगा की रहने वाली हैं, जो बीते बुधवार को घर से एक साथ इकौना क्षेत्र में मामा के घर जाने के लिए निकली थी। वहीं दूसरी सहेली आरती सुरक्षित है जो अपने मामा के घर पहुंच गई, आज एनडीआरएफ टीम दूसरे दिन पानी में डूबी किशोरी की तलाश कर रही लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा।