आज 5 मई शाम साढ़े 6 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस मुखबिर से सूचना मिला कि मंदिरपारा चारामा में एक महिला थैले में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रही है। सूचना पर हमराह स्टाप के साथ रवाना होकर घटना स्थल पहुंच घेराबंदी कर आरोपी महिला सरस्वती उईके कब्जे से 03 नग पौवा मसाला और 12 नग पौवा प्लेन देशी कुल 15 नग, प्रत्येक पौवा में 180 एम0एल0 भरा हुआ कीमती 1300 रू.