करछना थाना क्षेत्र के पनासा गांव में सोमवार को तेज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उक्त गांव निवासी मुन्नू पाल की दो बकरियों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी बकरी पलक को हुई तो खलबली मच गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित के मुताबिक लगभग 20 से 25 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ है।