जिले के संदेश थाना क्षेत्र के खोलपुर गांव स्थित कुम्हरी नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है। उसका शव चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव स्थित कुम्हरी नदी से सोमवार की शाम बरामद हुआ। शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी विमलेश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है। घटना के