ग्राम बाक्सरा आज्ञाराम के नौडिहवा निवासी नीतू वर्मा ने बताया कि वह अपने पति के साथ नौडिहवा चौराहा पर चना की दुकान चलाती है। शुक्रवार को गांव के ही पप्पू, मिट्ठू व प्रह्लाद चौहान दुकान पर आए और चना खाने के बाद पैसा मांगने पर पति-पत्नी को पीट दिया। मारपीट मे पति बालकृष्ण वर्मा के सिर मे गंभीर चोटे आई। सोमवार 5 बजे SHO ने बताया 3 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया