मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुरा मोड़ के समय बीते दिनों मैजिक के पलटने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। जबकि चार से पांच लोग घायल हुए थे। वहीं घायल युवक हनुमान राम का वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का शव शनिवार की शाम पहुंचा पंची गांव जहां परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा।