सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन और बंद प्रबंधन दोनों अलर्ट पर है सोमवार को पोंग बांध का जलस्तर 1390.39 फिट दर्ज किया गया।इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश की फुहारे भी जारी रही। बांध प्रबंधन के अनुसार बांध में सोमवार को 92,410 क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया है। इस दौरान 6 मशीन परिचालन में रही।