मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17वर्षीय दलित नाबालिक से दो साल तक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि गांव का ही आसिब युवती को डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा और घर वालों को भी धमकियां दीं।शिकायत में यह भी आरोप है कि आरोपी युवती को जबरन ले जाने और धर्म बदलवाने की धमकी दे रहा था।पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।