देवनारायण मंदिर मीणों का नयागांव मे दान पेटी शनिवार को खोली गई।शनिवार शाम 5 बजे तक पेटी से कुल 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 829 रुपए गिने गए।यह राशि एक वर्ष का चढ़ावा है।मंदिर प्रबंधन समिति व जिम्मेदार पदाधिकारी पूरी निगरानी गिनती हुई।नकद राशि के साथ बड़ी संख्या में सिक्के भी निकले।राशि मंदिर के विकास कार्यो,धार्मिक आयोजनों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च होगी।