थाना गांधीपार्क इलाके में देर रात चलती हुई रोडवेज बस में गर्भवती महिला की हुई डिलीवरी।महिला ने नवजात शिशु को दिया बस में जन्म।पति ने स्वम् अपनी पत्नी की कराई डिलीवरी।रोड़वेज बस चालक ने बस को पहुँचाया सरकारी महिला अस्पताल।डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने माँ बच्चे को बताया स्वास्थ्य।उपचार जारी।