मुरैना वन विभाग ने दिमनी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। उपवनमंडल अधिकारी मधु सिंह सिसोदिया और वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती श्वेता त्रिपाठी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। किसानों द्वारा वर्षों से कब्जे में ली गई भूमि पर 5 जेसीबी मशीनों से सीमांकन और गड्ढे खुदवाकर कार्रवाई पूरी की गई।