जैतपुरा गांव में मंगलवार को बोलते हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि जहां एकता होती है वहां विकास के नए आयाम कायम होते हैं। ग्रामीण भाईचारे को कायम रखें। सार्वजनिक हित के काम मिलजुल कर करवाएं। इस मौके पर असीम गोयल और बंतो कटारिया का जोरदार अभिनंदन किया गया।