रोडवेज डिपो फलोदी में संचालित की जा रही अनुबंधित बस की चालक को बस मालिक की ओर से वेतन नहीं देना यात्रियों के लिए भारी पड़ गया। रोडवेज के बस चालक ने बस को लोहावट के मनोहर चौराहे पर रोक दिया और तबियत बिगड़ने का हवाला देकर बस बीच रास्ते में छोड़कर चला गया।।