अंजुमन कालोनो निवासी एक आदिवासी दम्पति की नाबालिग पुत्री 28 मई 2025 को रात्रि में घर से कहीं चली गई,दम्पति व उसके परिवार ने थाना आलोट में रिपोर्ट की,जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली,स्वयं की खोजबीन मे पता चला की अंजुमन कालोनी निवासी सचिन पिता ईश्वरलाल बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया,थाने मे जानकारी देने के बावजूद पुत्री सुपुर्द नही की गई, SP से लगाई गुहार।