कबीरधाम पुलिस ने सड़क सुरक्षा और जनहित की दिशा में एक अभिनव और संवेदनशील पहल की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कृष्णा चन्द्राकार के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर बैठी 200 से अधिक गौवंशो के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने की व्यवस्था की गई है।