तेलीपाड़ा में सात दिवसीय शिव पुराण कथा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकला गया। जिसको लेकर कथा स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकला गया। जिस दौरान कलश यात्रा कथा स्थल से निकलकर तलाब में कलश में पुरोहित के मंत्रोच्चार से जल भरने के बाद खेतौरीपाड़ा, तेलीपाडा, पतना चौक,स्टेशन चौक सहित विभिन्न पथों का भ्रमण करते हुए शिव पुराण कथा स्थल पर पहुंचकर समापन किया गया।