पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नयाखेरा गांव में पालतू कुत्तो की लडाई और बुराई को लेकर महिला जैसे ही अपनी खेत पर जा रही थी तो आरोपी के द्वारा उसकी जमकर मारपीट कर दी गई है, नयाखेरा ग्राम निवासी राजावेटी पत्नि वित्था केवट उम्र 42 वर्ष ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया कि पवन केवट के द्वारा उसके साथ कुत्तों की बुराई को लेकर मारपीट की गई है।