शुक्रवार को 11:00 कलेसर गांव वासियों ने जानकारी देते बताएं कि कुछ समय पहले ही सिंचाई विभाग की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर इस स्टाड को बनाया गया था। ताकि गांव की तरफ पानी मार ना करें। पहली ही बरसात के अंदर यह उसकी मार नहीं झेल पाया और पानी की भेंट चढ़ गया। वही साथ ही भूमि कटाव भी शुरू हो गया जिससे गांव वालों को गांव में पानी आने का खतरा है।