सुलतानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुदामा प्रसाद तिवारी ने बताया कि वह पूरे कुरण तिकारी मजरे प्रतापपुर के निवासी हैं। उनकी पत्नी के इलाज के लिए वह लखनऊ मेडिकल कॉलेज गए थे।इस दौरान उनके घर से लगभग 40 किलो सरिया चोरी हो गई। आरोपी संतोष जो शम्भूनाथ का पुत्र है और पूरे जुराम निकरी मजरे प्रतापपुर का निव