खरगोन। शनिवार दोपहर 4 बजे से शहर और ग्रामीण अंचल में पोला पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। किसानों और पशुपालकों ने बैलों का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की तथा विशेष भोजन कराया। शाम होते ही पहाड़सिंगपुरा, टवड़ी चौक और माली मोहल्ला क्षेत्र से सजे-धजे बैलों का चल समारोह निकाला गया।