कुशवाहा समाज द्वारा 31 अगस्त 2025 रविवार को लव कुश जयंती मनाई जा रही है इस अवसर पर कुशवाहा समाज की युवाओं द्वारा लव कुश धर्मशाला ग्वालियर रोड से एक बाइक रैली निकाली गई । यह बाइक रैली ग्वालियर रोड लवकुश धर्मशाला से प्रारंभ हुई और झांसी चुंगी होते हुए पीतांबरा चौराहा सईद नगर के सभी बाजारों से निकली बाइक रैली में कुशवाहा समाज की युवा जयकारा लगाते हुए निकले.