ग्राम पजनारी के श्री राधा कृष्ण मंदिर में बैठक का आयोजन करने के पश्चात रविवार को शाम करीब पांच बजे बंडा थाना में ग्रामीणों द्वारा शराब बेचने और पीने पर रोक लगाने सम्बंधी लिखित सूचना दी गई। जिसके अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम पजनारी में कोई शराब नहीं पियेगा और ना ही शराब का विक्रय किया जाएगा।