घटना की जानकारी रविवार को 4:00 बजे मिली कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पटना जा रहे ट्रक को तीन अज्ञात युवकों ने रोक लिया और चालक पंकज कुमार को जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इस दौरान अपराधी लगभग 634 कार्टन मेरिको कम्पनी का खाने वाला तेल लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए।