ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोरडीहा,भगैया,माल मंडरो, चपरी,मिश्र गंगटी,ठाकुर गंगटी गांव के दुर्गा मंदिरों में 22 सितंबर सोमवार को 5 बजे मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पाठ पूजा हुई।मोरडीया दुर्गा मंदिर में पिछले 33 वर्षों से लगातार प्रतिमा स्थापित कर पाठ पूजा कराई जाती है और भारी भीड़ वाली मेला भी लगती आ रही है।आगामी 26 सितंबर से भागवत कथा भी होगी