अदलहाट क्षेत्र के टेढुआ ग्राम में मारपीट मामले में दुकानदार के घायल होने पर पुलिस ने सोमवार को देर रात सोलह नामजद तथा पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टेढुआ ग्राम निवासी विनोद गिरी पुत्र स्व० रामनरायन गिरी का अण्डा, नमकिन तथा अन्य सामान रखकर दुकान में बेचता है। उसके साथ मारपीट की गई थी