रेवाड़ी शहर के व्यापारी अनूप कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप पर चालान फाइन का मैसेज आया उसे पर क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हुआमोबाइल हैक करने के बाद हैकर ने उसके बैंक खाते खंगालने शुरू कर दिए। बैंक में पैसे नहीं मिला तो हैकर ने उसकी 3 एफडी तोड़ी और 3 बार में 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। मेरे पास पैसे निकलने के मैसेज आए तो मैं तुरंत बैंक गया और बैंक में खाते को हो