तरहसी प्रखंड क्षेत्र के ब्रहकुरवा में बाराती सवारी वाहन एवं डीजे गाड़ी के बीच टक्कर के बाद चार बारातियों की मौत हो जाने की घटना को देखते हुए वाहनों की छत पर सवारी बैठाने वाले गाड़ियों की जांच तेज कर दी गयी है। बता दें कि दुर्घटना में मृत और जख्मी बाराती सवारी वाहन की छत पर सवार थे। टक्कर लगने के बाद सारे नीचे गिर गए थे,जिससे चार की मौत एवं एक दर्जन जख्मी हुए।