छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सौरिख थाना क्षेत्र के सरिफपुर की रहने वाली एक महिला अपने एक महिला दोस्त के साथ छिबरामऊ के सोने चांदी की दुकान पर सोने की अंगूठी खरीदने गई थी। वही बैंक से फोन आ जाने के कारण से वह अपनी चैन सोने की भूल कर बैंक चली गई। जब उसे महिला ने सुंदर से अपनी चेन मांगी तो उसने किया माना गुरुवार की शाम 4:10 पर दी तहरीर।