जिले के आम नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निवारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत सोमवार की दोपहर 03 बजे के करीब कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम झलमला के बाजार चौक में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश में आयुष विभाग द्वारा व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई।