ग्राम सभा बेलहरी के मजरा पाना दइया मे कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई, जिसमे एक पक्ष के चार लोगों को चोटें आई है। पीडित लालचंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के 4 लोगों ने उनके लडके दिनेश, भतीजे पवन कुमार, साले अरुण कुमार, विशाल और बाबीदेवल पर हमला कर उन्हें चोट पहुंचाई। शनिवार 7:30 बजे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधर पर केस दर्ज किया गया है।