रीवा जिले के त्यौंथर तहसील अंतर्गत थाना चाकघाट के बॉर्डर में स्थित वन बेरियल के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी आपको बता दें टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल है घायलों का इलाज त्यौंथर सिविल अस्पताल में जारी है मौके पर पहुंची चाकघाट पुलिस द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है