विकासखंड कटंगी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर महदुली से जुड़ा हुआ है। यहां पदस्थ डॉ सौरभ मजूमदार को जुगाड़ टेक्नोलॉजी के जरिए बम्हनी में अटैच कर दिया गया है। ऐसे में महदुली केंद्र पर आश्रित करीब 10 गांवों की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, गत दिवस 17 अगस्त को बम्हनी अस्पताल में चिकित्सक की कमी से एक प्रसूति महिला की मौत हो गई थी।