शनिवार शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में किसानों के लिए उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। जिले में 7033 मीट्रिक टन यूरिया, 2875 मीट्रिक टन डीएपी और 6316 मीट्रिक टन एनपीके पहले से ही मौजूद है। इसके अतिरिक्त, 1510.65 मीट्रिक टन यूरिया की एक और खेप भी प्राप्त हुई है।