आठनेर ईदगाह निवासी महिला निशा पति सुरेश कनेरे विगत दो दिन पुर्व गुरुवार अपनी तीन वर्षीय दिव्यांग बेटी को जिला अस्पताल उपचार और पेंशन सम्बन्ध में जिला अस्पताल पहुंची थी। की चार बजे अचानक लापता हो गई परिजनों ने रिश्तेदारों सगे संबंधियों से पुछताछ खोजबीन करने पर आठनेर और बैतूल कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराईं है। परिजनों ने बताया कि महिला निशा का मोबाइल भी बंद।