सिंगरौली जिले के युवा वैज्ञानिक डॉ. अरविंद सिंह चंदेल ने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उन्होंने एक नई ऊतक सीलेंट तकनीक विकसित की है, जो मस्तिष्क और रीढ़ की सर्जरी में होने वाले मस्तिष्क-मेरु द्रव (सी.एस.एफ.) रिसाव को रोकने में मददगार साबित होगी। यह तकनीक मौजूदा महंगे सीलेंट्स का सस्ता और प्रभावी विकल्प साबित हो सकती है।