जनपद एटा के नगला ख़मानी निवासी विवेश सिंह का पुत्र हिमांशु अपनी ननिहाल किशनी क्षेत्र के ग्राम नागथरा मैं रह रहा था। बीती 30 अगस्त को अपने दोस्त के साथ बाइक से गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। वहीं मंगलवार की सुबह 11:00 रामनगर ईसन नदी में युवक का शव मिला।