ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 5 अप्रैल 2025 को सड़क में डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी कुछ महीने ही हुए हैं सड़क खस्ता हाल हो चुकी है और डामर उखड़ गया है जगह-जगह गढ़ों में जल भराव हो रहा है सड़क वाहनों के चलने लायक नहीं है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। रमेश जोशी मनोज सिंह रविंदर कन्हैया हरि सिंह उमेश ने DM से निर्माण कार्यकी जांच की मांग की