हीरो की नगरी पन्ना एक बार फिर अपनी चमक बिखेर रही है। अगस्त के महीने में हीरा कार्यालय में लगातार हीरे जमा हुए, बतादें की हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कुल 6 नग हीरे जमा किए गए हैं। इन हीरों का कुल वजन 16.21 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत 8 लाख 33 हजार 300 रुपये आंकी गई है।