रुपईडीहा पुलिस के द्वारा शांति भंग करने वालों के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई थाना रुपईडीहा में पुरानी रंजिश के मामले में की गई है चौकी इंचार्ज बाबागंज दीपक सिंह ने प्रथम पक्ष से सुजौली निवासी लकी 28 वर्ष बनकुरी निवासी मोहम्मद 40 और मतलू खान 28 मसूदुल 32 वर्ष और गुफरान 24 वर्ष शामिल है दूसरे पक्ष से राज 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है।